Student Murder in DU South Campus: देश की राजधानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस से क्राइम की खबर सामने आई है. यहां एक छात्र की चाकू से हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसी बीच छात्र पर चाकू से वार किए गए. जिससे छात्र की मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र रविवार को आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) एसओएल (School of open Learning) क्लास करने आया था. तभी कॉलेज के पास ही झगड़ा हो गया. इस बीच उसे चाकू मार दिया गया. मृतक छात्र का नाम निखिल चौहान (Nikhil Chauhan) बताया जा रहा है.
निखिल चौहान को चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे मृत घोषित (Student Murder) कर दिया गया. इस हमले में मारा गया 19 साल का निखिल चौहान दिल्ली के पश्चिम का रहने वाला था.
यहां भी क्लिक करें: Heat Stroke in UP: यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, अकेले बलिया में 3 दिन में 54 मौतें
पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि- दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस (South Campus) में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में इनके बीच मारपीट की बात सामने आई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और तलाश की जा रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है. गर्लफ्रैंड को लेकर हुए झगड़े में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. वहीं, कॉलेज प्रशासन और पुलिस कॉलेज कैंपस और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है, जिससे मामले को और सही तरीके से समझा जा सके. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.