Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दिल्ली के MCD की ओर से संचालित स्कूल में एक 12 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर पत्थर से मार-मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके (Badarpur locality) में आठवीं कक्षा (8th Standard) के छात्र को दो लोगों ने मार डाला और शव (Body) को एक नाले में फेंक दिया. घटनास्थल पर चार-पांच खून से सने पत्थर (Stone) और तौलिए (Towel) के साथ किताबें (Books) और स्कूल बैग (School Bag) भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस हत्या का मामला (FIR) दर्ज कर जांच कर रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी (CCTV) को खंगाला जा रहा है. डीसीपी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए (एम्स) भेज दिया गया है और वारदात को अंजाम देनेवालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये घटना 27 अप्रैल की शाम 8:30 बजे के आसपास बदरपुर इलाके में हुई. बदरपुर मोलरबंद खाटू श्याम पार्क के पास स्कूल ड्रेस एक बच्चे का शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची की टीम ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया, फिर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.