दिल्ली (delhi crime) के मौजपुर (Maujpur) स्थित अंबेडकर बस्ती (Ambedkar Basti) में एक घर में लूट के इरादे से 5-6 बदमाश घुस गए और चाकू की नोक पर घर में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस दौरान घर के बुजुर्ग सदस्य अब्बास ने बदमाशों से लोहा लिया. हाथापाई में अब्बास को हाथ में चोट लगी. वहीं एक बुजुर्ग महिला को भी चाकू से चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गयी. बदमाशों की तलाश जारी है. इस बीच फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त डीसीपी संध्या स्वामी ने घटना की जानकारी दी है.
Mumbai crime: लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक "सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अब्बास नामक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ में चोट आई थी उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं बुजुर्ग महिला की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई"