दिल्ली (delhi) के तीस हजारी कोर्ट (Tis hazari court) कैंपस में फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि वकीलों के बीच ये फायरिंग हुई है. इसमें फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि हवाई फायरिंग हो रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. तनाव को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि वकीलों के दो गुटों के बीच बहसबाजी हुई इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी. इससे पहले अप्रैल 2023 में साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें एक महिला पर गोली चलाई गई थी.