West Delhi Child Hospital Fire: राजधानी दिल्ली के वैशाली कॉलोनी (Vaishali Colony) स्थित बच्चों के एक अस्पताल (Child Hospital) में गुरुवार देर रात भीषण आग (Fire) लग गई. गनिमत ये रही कि अस्पताल में भर्ती 20 नवजात बच्चों (20 newborns Baby) को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं और नर्सों के देख रेख में हैं.
दमकल विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग के मुताबिक आग गुरुवार रात करीब 11.30 बजे अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी, और बच्चे पहली मंजिल पर थे, उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया और अस्पताल में भर्ती 20 नवजात बच्चों और नर्स को सुरक्षित बाहर निकाला, और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.