देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCR) इस वक्त गैस चैंबर बनी हुई है. दिन में रात जैसा माहौल है और चारों तरफ धुंध छायी हुई है. प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर खतरनाक स्तर पर है. लगातार जहरीली होती आबोहवा लोगों को बीमार बना रही है, जिसकी वजह से अस्थमा (Asthma), सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. एलएनजेपी (LNJP) के एमडी ने कहा कि दिल्ली में बढ़ी हुई पीएम 2.5 उपस्थिति के साथ प्रदूषित हवा प्रभावित लोगों में सांस लेने की समस्याओं को बढ़ा देती है. 10-15 लोग और 2-3 बच्चे हर दिन अस्पताल (Hopital) आ रहे हैं.
ये भी देखे: दमघोंटू हो गई है दिल्ली की हवा! हर 5 में से 4 परिवार प्रदूषण से बीमार
दिल्ली-एनसीआर में AQI 500 के स्तर पर पहुंचा
पीटीई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हर 5 में से 4 परिवारों ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों का सामना करने का दावा किया है. एक नये सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है. वहीं, शनिवार को एक्यूआइ की श्रेणी भी गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में आ गई. दिल्ली-एनसीआर (NCR) में एक्यूआई (AQI) का स्तर लगातार 500 के स्तर से ऊपर बना हुआ है और कुछ हिस्सों में यह स्तर 562 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़े:अब ईडी ने मेरे PA को गिरफ्तार किया, सिसोदिया के दावे को एजेंसी ने बताया झूठा