Delhi: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की बहन अंजू सहवाग आम आदमी पार्टी (Anju joins AAP) से जुड़ गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अंजू सहवाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं. यही वजह है कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं. माना जा रहा है कि अंजू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से नगर निगम चुनाव में मजबूती मिलेगी. अंजू सहवाग ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर महिलाओं के लिए आरक्षित दक्षिणपुरी एक्सटेंशन वॉर्ड से MCD चुनाव लड़ा था और 558 वोटों के मार्जिन से बीजेपी प्रत्याशी आरती देवी को हराया था.
यह भी पढ़ें: Mumbai में ओमिक्रॉन का आतंक! नए साल के मौके पर सबकुछ ठप, देखें लिस्ट
अंजू सहवाग दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में हिंदी विषय की शिक्षक रह चुकी हैं, अंजू के दो बच्चे हैं, उन्होंने पेशे से कॉन्ट्रैक्टर रविंदर सिंह से शादी की और साल 2000 में वह नजफगढ़ से मदनगीर शिफ्ट हो गई थीं, ये दक्षिणपुरी वॉर्ड का हिस्सा है.