Delhi Air Quality: देश की राजधानी दिल्ली में हवा लागातर जहरीली होती जा रही है. इस बीच अब यहां की हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई रविवार को 313 पर पहुंच गया, जो शनिवार को 248 था.
हवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली एजेंसियों ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे और दिल्लीवासियों को जल्द इससे निजात नहीं मिलेगी. एजेंसियों ने तापमान में कमी और पराली जलाने से होने वाला उत्सर्जन को दिल्ली की खराब हवा का करण ब