Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण का कहर जारी है. यहां AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इस दौरान दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ जगह-जगह एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इस बीच अब प्रदूषण संकट के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
लिए जा सकते हैं अहम फैसले
दिल्ली में शुक्रवार दोपहर होने वाली इस बैठक में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. राजधानी में AQI 491 तक दर्ज किया गया है जो की बेहद खराब श्रेणी मानी जाती है.
उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "शुक्रवार से दिल्ली में ग्रेप 3 के नियम लागू कर दिए गए हैं. ये सोचना गलत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम कर सकती है. दिल्ली में दिल्ली के अंदर के कारणों के कारण जितना प्रदूषण होता है उससे दोगुणा दिल्ली के बाहर के कारण प्रदूषण होता है. दिल्ली सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है."
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा गया बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी