बारिश के बाद दिल्ली-NCR को प्रदूषण से मिली मामूली राहत के बाद एक बार फिर हवा जहरीली होने लगी है.
गुरुवार को दिल्लीवासियों को धुंध का सामना करना पड़ा.
पूर्वानुमान जताया गया है कि हवाओं की गति की वजह से प्रदूषण के स्तर में शुक्रवार को थोड़ी राहत मिल सकती है.
गुरुवार सुबह पांच बजे दिल्ली का AQI 356 दर्ज किया गया.
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा चुका है.
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन की मानें तो आईटीओ का एक्यूआई 350, नेहरू नगर का 353, पटपड़गंज का 365, विवेक विहार का 394, आनंद विहार का 363 रिकॉर्ड हुआ है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर व्यक्ति की मौत