राजधानी दिल्ली से एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. यहां एक शख्स ने होटल में मौज काटने के बाद बिना बिल चुकाए भाग गया. इस शख्स ने एक दौ सौ नहीं बल्कि तीन लाख रुपये का बिल नहीं चुकाया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम पुष्कर गोयल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयल ने 31 मई तक भुगतान करने का आश्वासन दे कर एक फाईव स्टार होटल में 2 सिंगल रूम बुक किए थे. लेकिन जब इस मामले में 3 जून को गोयल को कांफ्रेंस रूम में बुलाया और जब भुगतान करने को कहा गया तो उसने होटल स्टाफ के साथ बदतमिजी की.