Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां चार दिन का मासूम बच्चा अपने मां-बाप की लाशों के बीच से जिंदा मिला है. हैरानी की बात यह है कि बच्चा तीन दिन से एक बंद घर में लाशों के साथ मौजूद था. दोनों की लाशें सड़ चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी. हालांकि घटना की सुचना मिलते ही पुलिस (Dehradun Police) मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया. वहीं, 4 दिन के मासूम बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
काशिफ ने पत्नि के साथ किया सुसाइड
बताया जा रहा है कि युवक कर्ज के चलते दबाव में था. लोकल समाचार के मुताबिक इस उधार को नहीं चुका पाने के करण उसने पत्नि सहित सुसाइड कर लिया. लेकिन 4 दिन के मासूम बच्चे के जिंदा बच जाना अपने आप में लोगों के लिए हैरान करने वाली बात है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक काशिफ और उनकी पत्नी अनम यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं.
मामले की पुलिस जांच जारी
बता दें कि देहरादून स्थित क्लेमेंट टाउन मय थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर पुलिस ने पूरे मामले पर जानकारी दी है कि दोनों शवों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. अधिकारियों ने कहा कि जो खून मौके पर मिला वह उनकी पत्नी और काशिफ के मुंह से निकला हुआ था. घटना स्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष भी जुटाए हैं.