बिहार के दरभंगा ( Darbhanga ) में जमीन विवाद में गर्भवती महिला समेत 4 लोगों को जिंदा जलाने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. घटना के तुरंत बाद सभी को पटना के पीएमसीएच ( PMCH ) में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुरी तरह झुलसे भाई-बहन की वहां मौत हो गई. गर्भवती बहन के पेट में पल रह बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका.
इस दिल को दहला देने वाली घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है.
मामले में घर के एक सदस्य ने बताया कि हमलोग खड़े थे, विरोध कर रहे थे लेकिन पता नहीं वे लोग (भूमाफिया) कौन सा पदार्थ लेकर आए और आग लगा दी.
बता दें कि दरभंगा में, बीते 10 फरवरी को कथित भूमाफिया ने गिरिंद्र मोहन रोड पर बंगला नंबर 4 पर कब्जे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया. घर को बुलडोजर से तोड़ने की कोशिश की. जब परिवार के 4 सदस्यों ने विरोध किया तो उन्हें जिंदा जला दिया गया. घर में आगजनी से दो सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि अन्य दो हल्के रूप से झुलसे थे.
पीड़ित संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गईं. डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां दोनों ही भाई बहन की मौत हो गई. जीएम रोड स्थित मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी काफी सवाल उठाए गए हैं. मुख्य आरोपी शिव कुमार झा अभी तक गिरफ्त से बाहर है. इस कांड से जुडे़ 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और कुल 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
जानें किस देश में गर्भपात पर मां को मिलती है 30 सालों की कैद