Chinese woman spy arrested: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai lama) की जासूसी करने के आरोप में बोधगया पुलिस ने एक चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 in india: अब 6 देशों से आनेवाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी, नेगेटिव रिपोर्ट करनी होगी अपलोड
बिहार के बोधगया में दलाईलामा एक महीने के प्रवास पर हैं. गुरुवार सुबह ही उनकी जासूसी की खबर के आरोप में महिला का स्केच जारी किया गया, जिसे शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती थी, और महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में साल 2019 से बोधगया में थी, इस बीच वो नेपाल भी गई थी. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है.