Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा का असर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई इलाकों में दिखने लगा है. सोमवार शाम करीब 4 बजे कोलकाता (Kolkata) में 60 से 80 की रफ्तार से हवा चली और गरज के साथ जमकर बारिश शुरू हुई. तेज बारिश के बाद सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरे दिखे. पश्चिम बंगाल के कुछ और जिलों में भी बारिश हो रही है. बता दें मौसम विभाग ने पहले ही चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी कर दिया था.
सिविल डिफेंस टीमों के सदस्य लगातार जनता और पर्यटकों को सतर्क कर रहे हैं और उन्हें सतर्क रहने और समुद्र तट (beach) और समुद्र के करीब के क्षेत्रों में आने से बचने के लिए कह रहे हैं.
बंगाल की खाड़ी से पनपा चक्रवाती तूफान 'मोचा' (Cyclone Mocha) अब बांग्लादेश के तट पर पहुंच चुका है. इसके चलते म्यांमार के भी कई क्षेत्रों में भयंकर बारिश हो रही है. वहां 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अलर्ट दिया गया है कि हवाओं की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.