Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान मोचा (cyclonic storm mocha) अब बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे दी है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग (weather department) ने तीन पोर्ट्स और 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में बक्खली बीच पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात की गई. साथ ही कई इलाकों में चेतावनी अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : NCB Raid: केरल से पकड़ी गई 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, एक संदिग्ध पाकिस्तानी भी गिरफ्तार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भारतीय समयानुसार 13 मई, 2023 की रात 11 बजकर 30 मिनट पर मोचा को बंगाल की खाड़ी के पूर्वमध्य में देशान्तर 17.9N और 91.0E पर दर्ज किया गया. इसके 14 मई को दोपहर के आसपास सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है.
विभाग ने कहा है कि इस दौरान 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. साथ ही मछुआरों और टूरिस्टों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा मोचा को देखते हुए दीघा समुद्र तट व अन्य संवेदनशील स्थानों पर अपनी आठ टीमों को तैनात किया है, जिसमें 200 से अधिक बचावकर्मी शामिल हैं.