मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाकों में चक्रवात (Cyclone) की आशंका जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चक्रवात सी-तरंग बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. अनुमान जताया गया कि 23 या 24 अक्टूबर को चक्रवात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप लेगा. IMD ने दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका जताई है. राज्य सरकार ने केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी (puri), बालासोर (balasor), भद्रक, खुर्दा और गंजाम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
RSS: संघ ने जनसंख्या असंतुलन पर जताई चिंता, कहा- धर्म बदलने वालों को नहीं मिले आरक्षण
तूफान की आशंका के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने संभावित जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. वहीं सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. स्थिति की भयावहता को देखते हुए मछुआरों को हिदायत दी गई है कि वो 22 अक्टूबर को समद्र में ना जाएं. तटीय इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी है. जीरो कैजुअल्टी को ध्यान में रखते हुए ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया है.