Ram Navmi : राजस्थान के कोटा में रामनवमी के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया. यहां सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव में गुरुवार को जुलूस के दौरान करंट लगने से इसमें शामिल 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए. रामनवमी के उपलक्ष्य में अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक शख्स का चक्र ऊपर जा रही हाईटेंशन वायर की चपेट में गया.
चक्र तार में अटका था और उसे उतारने की कोशिश में ही कुल 7 युवक करंट की चपेट में आ गए. सभी को इलाज के लिए सुल्तानपुर अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में 3 को मृत घोषित कर दिया. करतब दिखा रहे युवक बड़ौद नगर की श्री मंशापूर्ण व्यायामशाला से जुड़े थे.
ये भी देखें- Indore News: इंदौर में रामनवमी पर हादसा, 40 फीट गहरी बावड़ी में गिरे 25 लोग, 14 की मौत