CUET UG 2023 : दिल्ली के गाजीपुर विलेज में सीयूईटी यूजी के प्रवेश परीक्षा केंद्र में परीक्षा देरी से शुरू होने से अफरा तफरी का माहौल रहा. इस दौरान छात्र और अभिभावक बाहर धूप में परेशान रहे. इस परीक्षा केंद्र पर केमिस्ट्री, विजिस्क्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन में एडमिशन पाने के लिए दो पालियों में प्रवेश परीक्षा होनी थीं.
दोनों पालियों की परीक्षा में करीब ढाई घंटे की देरी रही. हाल यह रहा कि दूसरी पाली की परीक्षा जो करीब तीन बजे शुरू होनी थी वह लगभग छह बजे शुरू हुई और रात 10 बजे ख़त्म. इस वजह से वहां खड़े छात्र और परिजन नाराज हो गए.इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ.
गाजियाबाद से आई श्रुति की मां ने बताया कि सुबह से आए हुए हैं, तीन बजे परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन शाम को साढ़े पांच बजे भी यह शुरू नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि गर्मी में बुरा हाल था. बच्चे पहले ही थक चुके हैं, ऐसे में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा तो कौन जिम्मेदार होगा ? परीक्षा केंद्र पर करीब 200 छात्रों को पेपर देना था.