Vinay Tyagi Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, यहां पुलिस ने शुक्रवार की शाम टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी की एनकाउंटर में मार गिराया है.
हालांकि इस दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि विनय की हत्या लूट के बाद की गई थी. विनय त्यागी का शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में मिला था.