Crime News: बिहार की राजधानी पटने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक निर्माणाधीन एमएलसी आवास में शुक्रवार (15 मार्च) की सुबह एक युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवक के दोनों हाथों को बांधकर उसके शव को बाउंड्री वॉल से लटका दिया गया था. शव की पहचान नहीं हो सकी है. आर ब्लॉक के पास निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट के 20 नंबर क्वार्टर के बाहर शव लटका हुआ था.
घटना की सूचना मिलने के बाद सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार भी पहुंचे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या की गई होगी और युवक के शव को लाकर यहां टांग दिया गया होगा. हालांकि पुलिस की जांच के बाद घटना का पता चल पाएगा और युवक की भी पहचान हो पाएगी.