देशभर में कोरोना (corona case) के मामलों में अचानक बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली,(delhi) मुंबई (mumbai) के अलावा महाराष्ट्र के अन्य जगहों और दूसरे राज्यों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186 फीसदी उछाल आया है यहां पिछले 24 घंटों में 711 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो गयी है.
वहीं दिल्ली की बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटों में 521 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही दिल्ली में 1700 से ज्यादा एक्टिव केस हो गये हैं.