देश में कोरोना (COVID19) संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 तेजी से पैर पसार रहा है. कई राज्यों में एक्टिव केस मिलने के बाद केंद्र सरकार के बाद अब सभी राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 328 नए कोविड मामले सामने आए और 1 की मौत हो गई. इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2997 हो गई. नए JN.1 वैरिएंट के कुल मामले 21 हैं. यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
कोरोना वायरस का नए JN.1 वेरियंट लोगों को डरा रहा है. देशभर में सतर्कता बढ़ गई है. बीते 24 घंटों में आए आंकड़ों के मुताबिक देश में Covid-19 के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2700 के पार हो गया है. बीते गुरुवार को एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक 6 मौते (corona death toll) हुई हैं. मृतकों में तीन केरल, दो कर्नाटक और एक पंजाब के रहने वाले थे. करीब सात महीने बाद ये पहला मौका है जब एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.