Delhi Covid News: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जिस तरह बढ़ रही है वो परेशान करने वाली है. दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के मामले 1000 के पार चले गए. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1490 केस आए हैं और 2 लोगों की जान चली गई. राहत की बात है कि 1070 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1367 केस रिकॉर्ड किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 5250 हो गई है.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले लोगों को नई लहर की आशंका दे रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि हॉस्पिटलाइजेशन अभी भी कम है. इसलिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus India Update: कोरोना वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर कम कर सकती है सरकार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड की सुविधा है, जिसमें से सिर्फ 100 बेड ही भरे हुए हैं. दिल्ली सरकार हर नागरिक को बूस्टर डोज लगवाने की भी तैयारी कर रहे हैं. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.