Delhi में 7 महीने बाद Corona के सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गया.
सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इस खतरनाक वायरस से एक मौत भी हुई है और एक्टिव केसों की संख्या 10,986 पहुंच गई है.
राजधानी में पिछले एक हफ्ते से कोरोना दहशत फैला रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो-
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.
उधर, मुंबई में सोमवार को फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ. यहां एक दिन में 8082 नए केस दर्ज किए गए. हालांकि राहत की बात ये कि यहां करीब 90 फीसदी मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया.
इसी बीच, भारत में कोविड टास्कफोर्स के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.
ये भी पढ़ें| Corona को दावत! दम तोड़ रही पाबंदियां, देखें कैसे उड़ रही नियमों की धज्जियां