Congress Vs TMC: कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. इंडिया गठबंधन की बैठकों में साथ नजर आने के बावजूद अब कांग्रेस नेता का यह बयान अब मीडिया की सुर्खियां बन रहा है. दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य में फैली डेंगू की बीमारी के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है.
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं. गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है. बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया. डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है. इसकी ज़िम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी.
बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस सांसद सीएम ममता के खिलाफ बोलते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं, सीएम ममता को भी अधीर रंजन चौधरी का विरोधी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि दोनों की राजनीति एक दूसरे के विरोध पर टिकी रही है.