Coins Missing From SBI Vaults: राजस्थान के करौली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच से करीब 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब (SBI coin missing) होने का मामला सामने आया है. इस मामले में CBI ने गुरुवार को 25 ठिकानों पर तलाशी (CBI Raid) ली. जिसमें दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के करीब 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य लोगों के घरों की तलाशी ली गई.
CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, कहा- 'स्वागत है'
कैसे हुआ खुलासा ?
पूरा मामला अगस्त 2021 में उस वक्त सामने आया, जब SBI शाखा ने अपने नकदी भंडार में अंतर पाया. जिसके बाद नकदी भंडार में पैसे की गिनती का फैसला किया. SBI की शाखा ने शुरुआती जांच के बाद इन सिक्कों की गिनती शुरू की. इस दौरान बैंक के कैश रिजर्व में हेर-फेर दिखा. नकदी की गिनती एक निजी वेंडर की ओर से की गई. इससे पता चला कि ब्रांच से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब थे.
CBI ने इस मामले में 13 अप्रैल को FIR दर्ज कराई थी. SBI की तिजोरी में 13 करोड़ एक लाख 71 हजार 275 रुपये के सिक्के जमा थे, लेकिन काउंटिंग में 3 हजार थैलों में महज दो करोड़ रुपये के सिक्के ही बरामद हुए.