CNG Price Hike in UP, CNG Price Today : डीजल से भी महंगी हुई CNG. सरकारी आंकड़ों में भले ही महंगाई का ग्राफ नीचे गिरता दिखाया जाए लेकिन जमीनी सच्चाई क्या है. वो यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. जहां CNG के दाम डीजल को पछाड़कर पेट्रोल के करीब पहुंच गए हैं. मतलब ये कि एक तरफ सरकार ने पेट्रोल-डीजल की तरफ से दाम नहीं बढ़ाए तो दूसरी तरफ ये कसर CNG पूरी कर रही है.
ये भी पढ़ें| Ujjwala Scheme: 4.3 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर, सरकार ने ही बताया सच
लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, एक अगस्त से लखनऊ में CNG 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. यानी डीजल से करीब 7 रुपये ज्यादा और पेट्रोल से कुछ पैसे कम.
बता दें कि यूपी में 1 अगस्त से नई दरें लागू हो चुकी हैं. लखनऊ में CNG और PNG की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने CNG की दरों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि PNG में 4.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है.