वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भूपतिनगर में एनआईए पर हुए हमले में केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि NIA की गतिविधि बीजेपी को चुनाव जीताने के लिए है. ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आधी रात को किसी अजनबी को देखकर ग्रामीण क्या करते हैं? इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘एनआईए को आधी रात में छापेमारी क्यों करनी पड़ी?’ एनआईए ने क्या पुलिस से ली थी इजाजत? आधी रात में, ग्रामीणों ने वैसा ही व्यवहार किया जैसा वे गांव में किसी अजनबी को देखकर करते हैं, ग्रामीणों ने एनआईए के लोगों को देखकर भी वैसा ही किया.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम पर एक बार फिर हमले की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी. एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब उन्हें साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने NIA अधिकारियों को रोकने के कोशिश की और गाड़ियों पर पथराव कर दिया.