CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल 14 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीएम केजरीवाल ने जेल में जिन लोगों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है उसमें 6 लोगों के नाम हैं.
सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल के अलावा दो दोस्त और आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक. नियम के मुताबिक जेल में बंद कैदी को 10 लोगों से मिलने की इजाजत होती है जिनके नाम कैदी खुद बताता है लेकिन सीएम केजरीवाल ने सिर्फ 6 लोगों के नाम लिखकर दिए हैं.
हालांकि अगर कैदी अपने हिसाब से बाद में नाम बढ़ा और घटा सकता है या नाम बदलवा भी सकता है.
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल की तिहाड़ के जेल नंबर 2 के बैरक में अकेला रखा गया है. जेल नंबर 2 में सभी सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है जिससे इसकी सुरक्षा ज्यादा कड़ी है.
इस बैरक की लंबाई 14 फीट जबकि चौड़ाई 8 फीट है. इसमें टीवी लगा है और सीमेंट का चबूतरा बना हुआ है. बैरक के बाहर 4 सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहेंगे. उन्हें जेल में दवा रखने की इजाजत दी गयी है साथ ही भगवद गीता, रामायण और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित किताब "हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड" भी दिया गया है
CM Kejriwal को जेल में डालने को लेकर सचिन पायलट के आरोप का भूपेन्द्र यादव ने दिया जवाब, देखिए