दिल्ली सरकार की तरफ से मनाए जा रहे ‘हैप्पीनेस उत्सव’ (HAPPINESS UTSAV) का शुक्रवार को समापन हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी त्यागराज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के रंग में रंगे नजर आए. अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ मिलकर ड्रम (जेम्बे )बजाया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे. हैप्पीनेस उत्सव के इस समापन समारोह में पंजाब के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
स्कूलों के सिलेबस में ‘हैप्पीनेस करिकुलम’
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे सिलेबस में एक ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ (Happiness Curriculum) भी है. दरअसल, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की खुशी के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जुलाई महीने में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए हैप्पीनेस उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत सभी स्कूलों में जुलाई महीने में यह उत्सव मनाया जाता है. जिसका समापन समारोह त्यागराज स्टेडियम में हुआ.
नर्सरी से लेकर 8वीं तक के छात्रों के लिए इस माह 8 जुलाई से ‘हैप्पीनेस उत्सव’ कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा, “देश के इतिहास में पहली बार बच्चों को अच्छा इंसान बनने और खुश रहने की शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा का ये सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है, पर ये अभी तक कभी नहीं सिखाया गया. दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयोग हो रहे हैं, वे देश ही नहीं, आने वाले समय में पूरी मानवता को राह दिखाएंगे.”
Karnataka: कर्नाटक में एक और युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में धारा 144 लागू