JNU: दिल्ली (Delhi) स्थित जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में एक बार फिर मारपीट की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई है. इसमें दो छात्रों के घायल होने की खबर है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ताप्ती हॉस्टल (JNU Tapti Hostel) में रहने वाले त्रों की यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद दूसरे हॉस्टल के छात्रों के साथ झड़प हुई है.
यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा कड़ी
JNU में छात्रों के दो समूहों के बीच निजी विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद JNU परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर ई है. मिली जानकारी के मुताबिक बाहरी लोग भी इस झड़प में शामिल थे. कहा जा रहा है कि दोनों गुटों ने बाहरी लोगों को बुलाया था जिसके बाद यहां माहौल बिगड़ गए. हालांकि अभी तक इसे लेकर दोनों गुटों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
नर्मदा हॉस्टल के करीब स्टूडेंट्स के आपस में झगड़ने की खबर
डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे जेएनयू में नर्मदा हॉस्टल के करीब स्टूडेंट्स के आपस में झगड़ने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जेएनयू के स्टूडेंट्स के दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसने संघर्ष का रूप ले लिया. इस बारे में हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलती है हम इस बारे में कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पहले भी हो चुकी है कैंपस में मारपीट
गौरतलब है कि इससे पहले, जनवरी 2020 में भी जेएनयू में छात्रों के साथ मारपीट हुई थी. तबभी ये आरोप लगा था बाहरी लोगों ने आकर ये मारपीट की थी.