यूपी (Uttar Pradesh) के मथुरा रेलवे स्टेशन(Mathura Railway Station) से चोरी 7 महीने का बच्चा(Child) एक बीजेपी नेता (Bjp Leader) के घर से बरामद हुआ है. पिछले हफ्ते मथुरा स्टेशन पर जब माता-पिता सो रहे थे, इसी दौरान उनके बगल से कोई शख्स उनका बच्चा चोरी (Child Stolen) करके ले गया था. ये पूरी वारादात कैमरे में कैद हो गई थी और इस किडनैपिंग ने खासी सुर्खियां बंटोरी थी. अब ये बच्चा मथुरा से 100 किमी दूर एक बीजेपी पार्षद (BJP Counsler) के घर से मिला है.
बीजेपी नेता के घर से चोरी किया गया बच्चा बरामद
पुलिस ने ये जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की विनीता अग्रवाल और उनके पति ने इस बच्चे को दो डॉक्टरों से 1.8 लाख रुपये में खरीदा था. ये दंपति एक बेटा चाहता था. दंपति की पहले से एक बेटी है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मथुरा में रेलवे पुलिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बच्चे को उसकी मां को सौंपा. पुलिस ने 500 रुपयों के नोटों की गड्डियां दिखाई गईं जो पुलिस ने गिरफ्तार डॉक्टरों के पास से बरामद की हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पैसों के लिए ट्रैफिकिंग में शामिल एक गैंग द्वारा यह अपहरण किया गया था.
ये भी पढ़ें-Order Food Using Whatsapp: ट्रेन में व्हाट्सएप से मंगा सकेंगे खाना, IRCTC की सौगात
रेलवे पुलिस ने किया खुलासा
उन्होंने बताया, "दीप कुमार नाम का शख्स बच्चे को लेकर गया था. यह उस गैंग का सदस्य है जिसमें पड़ोस के हाथरस जिले में अस्पताल चलाने वाले दो डॉक्टर शामिल हैं. कुछ अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी इसमें शामिल हैं. हमने उन लोगों से पूछताछ की जिनके घर में बच्चा मिला है, उन्होंने हमें बताया कि उनकी केवल एक बेटी है और वे बेटा चाहते थे , इसी कारण उन्होंने 'डील' की." हालांकि गिरफ्तार पार्षद या बीजेपी की ओर से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-Twin Towers Demolition: इतने बड़े ट्विन टावर का गिरना इतना सेफ कैसे रहा ? जानिए अपने सवालों के जवाब