Chief Minister Ladli Behna Yojana: चुनावी वर्ष में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाडली बहना योजना में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है. इस योजना के तहत पहले 12 हजार रुपये की सालाना राशि दी जाती थी, लेकिन अब 36 हजार रुपये दिए जाएंगे.
इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. मुख्यमंत्री शिवराज शुक्रवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और यहीं लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.25 करोड़ लाभार्थी महिलाएं आती हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी महिलाओं को 12 हजार रुपये की राशि एक साल में मिलेती है, जिसे बढ़ाकर 36000 रुपये तक किया जा रहा है. यानी हर महीने एक हजार की जगह तीन हजार रुपये मिलेंगे. हम बहनों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बहनों की आमदनी 10 हजार रूपए महीना तक की जाएगी. इस योजना में जिन महिलाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें दोबार मौका दिया जाएगा.
इसके साथ ही अब न्यूनतम 21 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी.