Chandigarh University Student MMS : पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा पर करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए MMS बनाने (Chandigarh Hostel Video Leak) का आरोप लगा है. आरोप है कि छात्रा ने MMS बनाकर शिमला (Shimla) में रहने वाले अपने किसी दोस्त को भेजे और उसने छात्राओं के इन वीडियो को वायरल कर दिया. जब पीड़ित छात्राओं ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर देखे तो उनके होश उड़ गए. खबर है कि करीब 8 छात्राओं ने खुदकुशी करने की कोशिश (8 Student Attempted Suicide) भी की.
Faridkot: अध्यक्ष पद के लिए गुरुद्वारा साहिब के अंदर मारपीट, चलीं तलवारें, उतरी पगड़ियां
मामले की जानकारी होती ही यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. देर रात यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 पर हाथ में मोबाइल की टार्च जलाकर छात्रों ने 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही देर रात करीब ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची. नाराज छात्राएं पुलिस पर भी भड़क उठी. फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस (Chandigarh University Campus) में माहौल तनावपूर्ण है.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की बात को नकार दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं के खुदकुशी करने की कोशिश का कोई मामला सामने नहीं आया है.
UP News: डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में आए दिव्यांग फरियादी को पुलिस ने घसीटकर निकाला, वीडियो वायरल
आरोपी छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की पूछताछ में बताया कि वह लंबे वक्त से छात्राओं की MMS बना रही थी. वो जिस लड़के को MMS भेजती थी, वह शिमला का रहने वाला है. आरोपी छात्रा भी हिमाचल प्रदेश की है. दोनों ने मिलकर इन MMS का क्या किया ? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
छात्राओं ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन (Chandigarh University Management) पर कार्रवाई की बजाय मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि इस घटना की शिकायत उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और बवाल खड़ा हो गया.
Chandigarh Hostel Video Leak: बेटियां कैसे रहेंगी सुरक्षित, डिजिटल चुनौतियों का जवाब क्या?