Chandigarh University Row: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University ) के वायरल वीडियो के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जांच के लिए एसआईटी कमिटी का गठन किया है. छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के आरोपों की जांच के लिए बनी इस एसआईटी टीम में तीन सदस्य शामिल हैं. जांच कमिटी की यह तीनों ही सदस्य महिला है. पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है.
अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा - पंजाब पुलिस
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह दल मामले की गहन जांच करेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में एक छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर भरोसा ना करें. उधर खबर है कि पंजाब के मोहाली स्थित यूनिवर्सिटी परिसर में इस मामले को लेकर शनिवार रात से शुरू हुआ प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्र द्वारा यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद यूनिवर्सिटी में अन्य छात्रों ने जमकर बवाल किया. आरोप है कि एक छात्रा ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर एक युवक को भेजे हैं, जिसे युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Chandigarh Hostel Video Leak: बेटियां कैसे रहेंगी सुरक्षित, डिजिटल चुनौतियों का जवाब क्या?