उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) जिले में एक छिपकली की वजह से हजारों घरों की बिजली गुल हो गई. दरअसल, यह छिपकली ट्रांसफार्मर के पैनल के अंदर घुस गई थी. जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और शहर के कई घरों की बत्ती गुल हो गई. अचानक हजारों घरों की बिजली गुल होने से बिजली कर्मचारी सोच में पड़ गए कि आखिर फाल्ट हुआ कहां है?
घंटों तक पैनल की मरम्मत कर बिजली की आपूर्ति
काफी मशक्कत के बाद जब एक ट्रांसफार्मर का पैनल चेक किया गया तो उसके अंदर मरी हुई छिपकली निकली. इसके बाद मरी हुई छिपकली को वहां से बाहर निकाला गया. इसके बाद घंटों तक पैनल की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति को बहाल गिया गया. इसके बाद चंदौली के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली.