Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद चंपई सोरेन ने कहा है कि वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. सीएम बनने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कामकाज की सराहना करते हुए चंपई सोरेन ने कहा है कि वो पिछले 4 साल के कामकाज को आगे बढ़ाएंगे और उसमें तेजी लाएंगे.
उन्होने कहा कि " पिछले दिन हमारे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 4 साल जो कामकाज हुआ और विषय परिस्थितियों जैसे कोरोना जैसे महामारी में भी हेमंत का अच्छा नेतृत्व किया और 20 साल बाद झारखंड के बनने के बाद आदिवासियों के विकास को मजबूत करने की कोशिश की उसे बढ़ाएंगे.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विकास का काम जो हेमंत सोरेन ने शुरू किया उसे तेजी से करेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो, हर वर्ग चाहे छोटे किसान हो या मजदूर सभी वर्गों के लिए शिक्षा रोजगार सुनिश्चित करेंगे, जनहित में काम करेंगे ताकि झारखंड प्रदेश का विकास हो
Jharkhand New CM: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्य के 12वें सीएम बने