बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को पटना (Patna) में हुई सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मति से सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया. अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद जनगणना कराई जाएगी. अहम ये है कि इस बैठक में बीजेपी (BJP) की ओर से ताराकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद आजम-अखिलेश की हुई मुलाकात, अस्पताल में मिटी दूरी
जाति आधारित जनगणना होगा इसका नाम
सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार के बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा और इस पर होने वाले खर्च का भी बंदोबस्त कर लिया गया है. इसमें सभी संप्रदाय और सभी जाति की गणना होगी. इससे यह भी पता लगेगा कि कौन गरीब है और कौन अमीर. सीएम के मुताबिक जनगणना के लिए काम होता रहेगा और सभी दलों को सूचना भेजी जाती रहेगी. बहुत जल्द ही इसको लेकर कैबिनेट से फैसला भी कर लिया जाएगा.
यह हमारी जीत- तेजस्वी यादव
उधर, बिहार में जातिगत जनगणना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जाति आधारित सर्वेक्षण है, जनगणना नहीं. यह हमारी जीत है. आज हमने (सर्वदलीय बैठक में) सुझाव दिया कि इसमें सामाज विज्ञानियों को शामिल किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार को इसके लिए आर्थिक मदद करनी चाहिए. इस सर्वे से बिहार की जनता का भला होगा.