प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के 25 दिन बाद अब बुलडोजर के एक्शन की बारी उन शूटरों के संपत्ति की आई है, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम (Shooter Mohammad Ghulam)के पुश्तैनी मकान और दुकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने बिना नक्शा पास होने के चलते जमींदोज कर दिया. बुलडोजर(bulldozer) के एक्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स(police force) को तैनात किया गया था.
ये भी देखे:पंजाब सरकार से क्यों नाराज है सिद्धू मूसेवाला का परिवार? जानिए क्या लगाया आरोप?
खुद सामान निकालने में लग गए घरवाले
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो घर वाले खुद ही सामान को निकालने में लग गए. गुलाम की मां और भाई मिलकर घर की जमा गृहस्थी को पड़ोसी के घर में पहुंचाने लगे. मोहम्मद गुलाम(police force) की मां का कहना है कि उनका यह मकान तो सास ससुर ने दिया था, मोहम्मद गुलाम का इस मकान(house) से कोई वास्ता नहीं है.
ये भी पढ़े:मंगलवार को संसद में बोलेंगे राहुल गांधी! कांग्रेस चीफ खरगे बोले- स्पीकर से समय मांगा गया