बुलंदशहर (Bulandshahr) में खेतों के बीचों बीच बने मकान में जोरदार धमाका (blast) होने से 5 लोगों की मौत (Death) हो गई. धमाका इतना जोरदार था कि मकान के परखच्चे उड़ गए. घटना बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के घमेडा रोड इलाके की बताई जा रही है. धमाके की गूंज शहर में कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी हालांकि अभी तक धमाके का कारण नहीं पता चल पाया है.
ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत पर बड़ा तोहफा, एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
जानकारी के मुताबिक, धमाके के बाद कईं घरों के शीशे टूट गए हैं और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर जांच में जुट गए हैं. इसी के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच पड़ताल कर रही है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.