UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं (badaun) में 15 साल की दलित लड़की (minor dalit girl) के साथ कथित बलात्कार और फिर हत्या (rape and then murder) के मामले में आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया गया है. आरोपी जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) ने नाबालिग से रेप और हत्या की बात कबूल ली है. खबर है कि आरोपी शराब के नशे में (drunk ) था. रेप के बाद मुंह में मिट्टी भरकर लड़की को दबा दिया. उसके बाद दम घुट गया और लड़की की मौत हो गई.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जितेंद्र ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो लड़की को मारता नहीं. मगर, वह उसे पहचान गई थी. उसने कहा था कि घर पर शिकायत कर देगी. दरअसल लड़की की सांस की नली (windpipe) में मिट्टी मिली है और गले समेत शरीर पर चोट के निशान (injury marks on body) हैं. आरोपी ने बताया कि वह किशोरी को घर छोड़ने के बहाने से उसे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Case: 2 नाबालिग बहनों से रेप और हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार, पुलिस ने बताया नया एंगल
बता दें शनिवार को लड़की आसफपुर रेलवे स्टेशन पर किसी काम से गई थी. जहां से वह लापता हो गई और अगली सुबह में उसका शव मिला. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी जितेंद्र यादव की घटनास्थल आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास ही मिठाई की दुकान व घर है. वह बिजली विभाग में संविदा पर भी काम करता है.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: अपहरण और रेप के बाद पेड़ से लटकी मिली 2 बहनों की लाश, मां बोली- मेरे सामने उठा ले गए