Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के सामने से पुलिस ने एक शख्स को (security breach) गिरफ्तार किया है. खबर है कि शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे जब यह घटना हुई, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर पर थीं. लेकिन वो कोलकाता में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने निकलने वाली थीं. इससे पहले ही युवक CM के घर की गली में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि युवक काली कार में आया था. कालीघाट क्रॉसिंग के फोर-हेड चौराहे पर हाजरा रोड और हरीश चटर्जी स्ट्रीट के चौराहे पर युवक की कार को रोका गया. आरोप है कि युवक मुख्यमंत्री आवास के पास मिलन संघ क्लब के गेट से जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसके कार की तलाशी ली गई. उस कार से चाकू, ड्रग्स और अन्य हथियार बरामद किये गये. युवक की काली कार पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Modi Surname Case: 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल की नहीं टली मुसीबत, 4 अगस्त को आएगा फैसला
पुलिस के मुताबिक जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है, उसका नाम शेख नूर अमीन (sheikh noor amin) है. पूछताछ में युवक ने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री से BSF का पहचान पत्र मिला.
हालांकि, पुलिस अधिकारी इस दावे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि युवक मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा था. पुलिस ने कहा कि अगर युवक मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा था तो उसके पास हथियार क्यों था?