मुंबई की पहचान रही काले-पीले रंग की प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी रविवार यानी कि 29 अक्टूबर को आखिरी बार सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी.
सोमवार, 30 अक्टूबर से इन टैक्सियों का सफर खत्म हो जाएगा. दरअसल, मुंबई में टैक्सी के लिए आयु सीमा 20 साल की रखी गई है और प्रीमियर पद्मिनी कारों का रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर, 2003 को हुआ था.
प्रीमियर पद्मिनी की बात की जाए तो मुंबई की सड़कों पर इसका सफर 1964 में शुरू हुआ. प्रीमियर पद्मिनी को 1970 के दशक में प्रीमियर प्रेडिडेंट के नाम से पहचाना जाता था.
प्रीमियर ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी ने कार को बनाया और प्रीमियर पद्मिनी का निर्माण 2001 में बंद हो गया था.
UP News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, हैरान कर देगा Video