Mamata Banerjee: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले को लेकर ED के समन पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "वे सभी को नोटिस भेज रहे हैं... एक ऐसा राज आ गया है जिसे बताने में भी शर्म आती है क्योंकि अगर दुनिया के लोग इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे. हम देश को कभी छोटा नहीं कर सकते... इसलिए मेरा मानना है कि मौन स्वर्ण है और चांदी बोल रही है."
कोलकाता में राज्य सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीएम बनर्जी ने कहा कि ‘‘अगले साल के चुनाव से पहले, वे (भाजपा) सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे (विपक्षी नेताओं से) खाली देश में अपने लिए वोट कर सकें। वे एक साजिश रच रहे हैं’’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र से पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की रकम जारी करने की मांग दोहराई. उन्होने समय सीमा 1 नवंबर से बढ़ाकर 16 नवंबर कर दिया है.
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार सख्त! डीजल बसों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री