Patna News: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में BJP के प्रदर्शन के दौरान जमकर ड्रामा हुआ. पुलिस के लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार की मौत (Death of Jehanabad General Secretary Vijay Kumar) हो गई. वो पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Maharajganj MP Janardan Singh Sigriwal) का सिर फट गया है. उनके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मी को चोटें लगी हैं. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. लाठीचार्ज को लेकर BJP सांसद राम कृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने कहा कि बिहार में आपातकाल लागू हो गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar news: बिहार विधानसभा से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर किया बाहर, जमकर हुआ हंगामा
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे जाने और वाटर कैनन से पानी की बौछार करने के कई वीडियो भी सामने आए हैं. लाठीचार्ज के कारण स्कूली वाहनों को भी रास्ता नहीं मिल रहा था. दरअसल बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी पटना में प्रदर्शन कर रही थी.