Sonali Phogat Death Mystery: मौत से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया, लड़खड़ाते हुए दिखीं सोनाली

Updated : Aug 31, 2022 11:39
|
Editorji News Desk

बीजेपी नेता (BJP Leader) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) डेथ मिस्ट्री (Murder Mystery) में रोज नए खुलाए हो रहे हैं. शुक्रवार को सोनाली की मौत से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं. सीसीटीवी फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी हालत कितनी गंभीर है. वे खुद से चल भी नहीं पा रही है और उन्हें उनका पीए सुधीर ले जाता हुआ नजर आ रहा है. ये सीसीटीवी उसी होटल का है जहां टिकटॉक स्टार ठहरी हुई थी. इस वीडियों में उनका दूसरा साथी सुखबिंदर भी नजर आ रहा है. 

मौत को लेकर गोवा पुलिस का बड़ा दावा

ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब सोनाली की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा दावा किया है.  गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि पूछताछ के बाद हमने पाया कि फोगाट को जबरदस्ती कोई ना ड्रग दिया गया था.   उन्होंने कहा कि बीडेपी नेत  के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे.  उन्होंने आगे बताया कि जबरदस्ती ड्रग पिलाने से सोनाली की हालत बिगड़ गई. इसके बाद वो कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Kobe Bryant Case: पति की मौत की तस्वीरें देखने पर मजबूर हुई पत्नी, मिला 250 करोड़ का हर्जाना

बीजेपी महिला नेता के शरीर में चोट के निशान 

बता दें कि ऑटोप्सी रिपोर्ट  में बीजेपी महिला नेता के शरीर में चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं सोनाली की मौत के पीछे साजिश होने के बात उनके भाई रिंकू ने भी की थी.  उन्होंने कहा था कि उनकी बहन को रेप करने के बाद मारा गया था.  उन्होंने कहा था सुधीर और सुखबिंदर उनकी बहन की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे. 

CCTV footageSonali PhogatBJP leaderDeath Mystery

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?