UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में मंगलवार को एक गजब का माजरा देखने को मिला. दरअसल, यहां सोमवार को जब कमिशनर डॉ रोशन जैकब (Roshan Jacab) जनता दर्शन के अपने खास कार्यक्रम में पहुंचीं तो सुनवाई से पहले बीजेपी नेता (BJP Leader) उनके पैरों पर गिर गई. इतना ही नहीं जब वह कमिशनर के पैर पर गिरीं तो वह बेहोश हो गईं. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि कमिशनर के आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उनके चहरे पर पानी के छींटे मारे जिसके बाद उन्हें होश आया.
कांग्रेस नेता पर लगाया दुकान तुड़वाने का आरोप
सीतापुर बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता डुडेजा ने अपनी समस्या कमिशनर को सुनाई. सुनवाई के दौरान बीजेपी नेता ने सीतापुर के लोहारबाग में स्थित उनकी दुकान को कांग्रेस नेता की ओर से जबरदस्ती तुड़वाने का आरोप लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर उन्होंने दो-तीन दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की भी कोशिश की थी.