Bihar News: बिहार की राजधानी पटना (patna) से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स की पत्नी जब अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई तो पती ने पटना जंक्शन को ही बम से उड़ाने की धमकी (Threat to blow up Patna Junction) दे डाली. रेल पुलिस के मुताबिक स्टेशन पर सर्च जारी है, वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार (Rajesh Kumar Ranjan arrested) कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिस कारण से राजेश ने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था, हालांकि आगे की जांच जारी है. धमकी भरी कॉल 29 मई की रात को आई थी. युवक ने रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) में खबर दी थी और कहा कि उसने पटना जंक्शन पर बम लगा दिया है और ये जल्द ही फट जाएगा.