Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) को लेकर जारी नए नियमों पर बवाल जारी है. शनिवार को सरकार के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन (Bihar Teacher Protest:) किया. हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकरियों (protesters) को रोक लिया और अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भाजी (lathi charge). इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोट लगने की भी खबर है.
इससे पहले पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शिक्षक संघ के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. उनका आरोप है कि डोमिसाइल (Domicile) नीति को खत्म कर सरकार उनका रोजगार छीनकर दूसरे राज्यों के लोगों को दे रही है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों की ओर से राजभवन का घेराव करने का ऐलान किया गया था.
बता दें कि बिहार सरकार ने 27 जून को कैबिनेट बैठक में राज्य में शिक्षक भर्ती नियमों के संशोधन को मंजूरी दे दी है. नए नियम में बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी बिहार में आवेदन करने की छूट दी है. इस नये बदलाव के बाद, अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाला देश का कोई भी नागरिक बिहार में सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदक के राज्य का स्थायी निवासी होने की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है. इससे पहले शिक्षक भर्ति के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना अनिवार्य था.
ये भी पढ़ें: बुरी तरह झुलसे लोगों की नहीं हो पा रही पहचान, पीड़ितों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा